कनकी शिव मंदिर से मूर्ति की चोरी

कनकी शिव मंदिर से मूर्ति की चोरी थाने को दी गयी है सूचनाफोटो 10गिद्दी10,11-इसी स्थान से चोरी हुई है मूर्ति व रोष व्यक्त करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). कनकी शिव मंदिर से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात मां पार्वती की मूर्ति चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से कनकी गांव के लोगों में नाराजगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:30 PM

कनकी शिव मंदिर से मूर्ति की चोरी थाने को दी गयी है सूचनाफोटो 10गिद्दी10,11-इसी स्थान से चोरी हुई है मूर्ति व रोष व्यक्त करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). कनकी शिव मंदिर से अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात मां पार्वती की मूर्ति चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से कनकी गांव के लोगों में नाराजगी है. कनकी के लोगों ने गिद्दी पुलिस को लिखित सूचना दी है. मिली जानकारी के अनुसार, कनकी शिव मंदिर में वर्षों पहले इस मूर्ति को स्थापित किया गया था. यह मूर्ति अष्टधातु की है. इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लालमोहन साव पूजा करने के लिए मंदिर गये थे. इसी दाैरान चोरी की घटना की जानकारी लोगों को हुई. चोरों ने मंदिर से एक अन्य मूर्ति की भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. ग्रामीणों ने बताया कि चोरी गयी मूर्ति की खोजबीन की जा रही है. मूर्ति चोरी की इस घटना से लोगों में गुस्सा है. नाराजगी व्यक्त करनेवालों में द्वारिका सिंह, शिवनारायण साव, फुलेश्वर, महेश, रोहित, गणेश, अर्जुन सिंह, शिवदयाल, मनोज साव, तारा सिंह, धनेश्वर सिंह आदि शामिल थे.