ओके…शफीना ने भरा नामांकन परचा

अोके…शफीना ने भरा नामांकन परचा फोटो फाइल संख्या 10 कुजू बी: रवाना होते प्रत्याशी व अन्य कुजू. मांडू प्रखंड की भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी शफीना आजमी ने मंगलवर को अपने समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल करने के लिए रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व ग्रामीणों ने प्रत्याशी का बरकठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:30 PM

अोके…शफीना ने भरा नामांकन परचा फोटो फाइल संख्या 10 कुजू बी: रवाना होते प्रत्याशी व अन्य कुजू. मांडू प्रखंड की भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी शफीना आजमी ने मंगलवर को अपने समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल करने के लिए रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व ग्रामीणों ने प्रत्याशी का बरकठी में स्वागत किया. मौके पर डॉ जमील अख्तर, अब्दुल रजाक, मियांजन कादरी, मो कमरूल, सिकंदर अंसारी, मो इस्माइल अंसारी, करामत अंसारी, रूही परवीन, शहीया खातून आदि उपस्थित थे.