जिप प्रत्याशी किया जनसंपर्क
जिप प्रत्याशी किया जनसंपर्क 10 कुजू आई : जनसंपर्क करती सरिता देवीबलसगरा. डाडी प्रखंड भाग संख्या एक की जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने क्षेत्र के बलसगरा व हुवाग पंचायत के सभी गांव-टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सीटी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जीत हुई, तो क्षेत्र का विकास करूंगी. मौके पर […]
जिप प्रत्याशी किया जनसंपर्क 10 कुजू आई : जनसंपर्क करती सरिता देवीबलसगरा. डाडी प्रखंड भाग संख्या एक की जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने क्षेत्र के बलसगरा व हुवाग पंचायत के सभी गांव-टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सीटी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जीत हुई, तो क्षेत्र का विकास करूंगी. मौके पर लालधन महतो, साजदा खातून, सबीता देवी, भरत भूषण दीप, कविता कृष्ण मूर्ति, कौलेश्वरी देवी, ममता देवी, विजय कुमार, रूपेश कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे.