जगदीश ने चलाया जनसंपर्क अभियान
जगदीश ने चलाया जनसंपर्क अभियान 10 कुजू जे: जगदीश महतोबलसगरा. डाडी प्रखंड भाग एक के जिप प्रत्याशी जगदीश कुमार महतो ने क्षेत्र के कुर्रा, खपिया, कलुआटांड आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अंगूठी छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि जीत हुई तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर नंदकुमार […]
जगदीश ने चलाया जनसंपर्क अभियान 10 कुजू जे: जगदीश महतोबलसगरा. डाडी प्रखंड भाग एक के जिप प्रत्याशी जगदीश कुमार महतो ने क्षेत्र के कुर्रा, खपिया, कलुआटांड आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अंगूठी छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि जीत हुई तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर नंदकुमार महतो, ननकु गंझू, दिलीप महतो, देवा गंझू, रत्ती गंझू, काजीम अंसारी, प्रेमनाथ महतो, आशीष खाखा, दिलचंद सोरेन, जुवेल तिग्गा, बिमल महतो, चोपे मांझी, राजेश मांझी, पुरन उरांव, भोला महतो, राजू गंझू, किशोर महतो आदि मौजूद थे.