कलावती के पक्ष में प्रचार हुआ
कलावती के पक्ष में प्रचार हुआफोटो फाइल : 10 चितरपुर के चाय चौपाल में उपस्थित लोगसोनडीमरा. गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार कलावती देवी के पक्ष में आजसू नेता चंद्रशेखर महतो ने मंगलवार को कई जगहों में आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारघुटू, कोरांबे, धोरधोरा, विजयडीह सहित कई गांवों में […]
कलावती के पक्ष में प्रचार हुआफोटो फाइल : 10 चितरपुर के चाय चौपाल में उपस्थित लोगसोनडीमरा. गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार कलावती देवी के पक्ष में आजसू नेता चंद्रशेखर महतो ने मंगलवार को कई जगहों में आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारघुटू, कोरांबे, धोरधोरा, विजयडीह सहित कई गांवों में लोगों से मिल कर कोर्ट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता दोबारा मौका देती है, तो बचे हुए कार्यों को पूरा किया जायेगा. मौके पर राजू साव, मनसू महतो, ठाकुर दास, संजय कुमार, काशी दांगी, अमरलाल महतो सहित कई मौजूद थे.