बालेश्वर ने मांडू वार्ड दो से किया नामांकन
बालेश्वर ने मांडू वार्ड दो से किया नामांकन रामगढ़. मांडू प्रखंड के जिला परिषद- दो के लिए लइयो निवासी बालेश्वर महतो ने गुरुवार को नामांकन किया. श्री बालेश्वर महतो मांडू प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके हैं. उनके नामांकन में काफी संख्या में समर्थक समाहरणालय पहुंचे थे. मौके पर सुजीत कुमार […]
बालेश्वर ने मांडू वार्ड दो से किया नामांकन रामगढ़. मांडू प्रखंड के जिला परिषद- दो के लिए लइयो निवासी बालेश्वर महतो ने गुरुवार को नामांकन किया. श्री बालेश्वर महतो मांडू प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके हैं. उनके नामांकन में काफी संख्या में समर्थक समाहरणालय पहुंचे थे. मौके पर सुजीत कुमार मिंटू, मजहरलाल, साबीर अंसारी, जुनैर आलम, रइस अंसारी, तेजनारायण करमाली, तुलेश्वर प्रसाद, कासीम अंसारी, हासीम अंसारी आदि माैजूद थे.