पटाखों में लगी आग, हजारों की क्षति
पटाखाें में लगी आग, हजारों की क्षति फोटो फाइल : 12 चितरपुर टी पटाखा दुकान में लगी आग गोला.गोला -रजरप्पा मोड़ स्थित बुधवार रात पटाखा फोड़ने के दाैरान निकली चिंगारी से सड़क पर बेचे जा रहे पटाखों में आग लग गयी. लोगों को समझ में नहीं आया कि दुकान में आग लगी है. लोगों को […]
पटाखाें में लगी आग, हजारों की क्षति फोटो फाइल : 12 चितरपुर टी पटाखा दुकान में लगी आग गोला.गोला -रजरप्पा मोड़ स्थित बुधवार रात पटाखा फोड़ने के दाैरान निकली चिंगारी से सड़क पर बेचे जा रहे पटाखों में आग लग गयी. लोगों को समझ में नहीं आया कि दुकान में आग लगी है. लोगों को लग रहा था कि पटाखे की आवाज आ रही है. जब आग की ऊंची लपट उठने लगी, तब लोगों को माजरा समझ में आया. उधर, दुकान में रखे रॉकेट जल कर आस – पास के घरों में घुस गये. इससे यहां अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आग लगने की सूचना पर लोग जमा हुए. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. उधर, आग लगने से बगल में रखी मोटरसाइकिल बच गयी आैर बड़ी घटना होने से टल गयी.