जयनारायण ने मुखिया के लिए किया नामांकन
जयनारायण ने मुखिया के लिए किया नामांकन 12बीएचयू-24-दौरे में जयनारायण.उरीमारी. जयनारायण बेदिया ने गरसुल्ला पंचायत से मुखिया पद के लिए गुरुवार को नामांकन का परचा बड़कागांव में दाखिल किया. नामांकन के बाद जनसंपर्क करते हुए जयनारायण ने कहा कि गरसुल्ला पंचायत का सही विकास अभी तक नहीं हो पाया है. श्री बेदिया ने कहा कि […]
जयनारायण ने मुखिया के लिए किया नामांकन 12बीएचयू-24-दौरे में जयनारायण.उरीमारी. जयनारायण बेदिया ने गरसुल्ला पंचायत से मुखिया पद के लिए गुरुवार को नामांकन का परचा बड़कागांव में दाखिल किया. नामांकन के बाद जनसंपर्क करते हुए जयनारायण ने कहा कि गरसुल्ला पंचायत का सही विकास अभी तक नहीं हो पाया है. श्री बेदिया ने कहा कि मैं पंचायत के लुरूंगा, चानो, गरसुल्ला को विकास के एक सूत्र में बांधने का काम करूंगा. दौरे में राजकुमार सिंह, शिकासन करमाली, धीरज सिंह, नागेश्वर सिंह, करमवीर सिंह, गणेश सिंह, तापेश्वर सिंह, सुरेश मांझी, अनिल बेदिया, रवि सिंह, शशिभूषण सिंह आदि शामिल थे.