डोर टू डोर पहुंचे इंतेखाब, मांगा वोट
डोर टू डोर पहुंचे इंतेखाब, मांगा वोट फोटो फाइल : 12 चितरपुर बी मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल इंतेखाब के समर्थक चितरपुर.चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार इंतेखाब आलम ने क्षेत्र में डोर टू डोर जा कर लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने अखरा टोला, पोना मुसलिम टोला, टुंगरी, डाड़ी टुंगरी, कतारी टोला, मुंडा टोला, पारडीह […]
डोर टू डोर पहुंचे इंतेखाब, मांगा वोट फोटो फाइल : 12 चितरपुर बी मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल इंतेखाब के समर्थक चितरपुर.चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार इंतेखाब आलम ने क्षेत्र में डोर टू डोर जा कर लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने अखरा टोला, पोना मुसलिम टोला, टुंगरी, डाड़ी टुंगरी, कतारी टोला, मुंडा टोला, पारडीह व फुलवार टोला में लोगों से कहा कि जन-जन तक विकास कार्य पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदाता क्षेत्र में काम करनेवाले प्रत्याशी को चुने. उन्होंने बल्लेबाज छाप में वोट देने की अपील की. उधर, जिप प्रत्याशी श्री आलम के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाल कर वोट देने की अपील की. मौके पर गुलाम रब्बानी, मुमताज, मिन्हाज, नौशाद अख्तर, तौकिर अहमद, जिसान उल्लाह, वाहिद इसलाम, रहीस, नियाज, शहादत, बाल किशुन महतो, हरीश दांगी, कमल कुमार, जीतन ओहदार, अमृत महतो, सलामत अंसारी, बिट्टू, रंजन, सुरेंद्र, संजय आदि मौजूद थे.