लक्ष्मी व काली पूजा की गयी
लक्ष्मी व काली पूजा की गयी 12 -घाटो – मां काली का पूजा करते श्रद्धालु.घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो सहित आसपास के केदला, लइयो, झारखंड 15 नंबर परेज, प्रेम नगर, राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों में 11 नवंबर की रात दीपावली , श्री लक्ष्मी पूजा व काली पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. परंपरा के मुताबिक लोग अपने घरों […]
लक्ष्मी व काली पूजा की गयी 12 -घाटो – मां काली का पूजा करते श्रद्धालु.घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो सहित आसपास के केदला, लइयो, झारखंड 15 नंबर परेज, प्रेम नगर, राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों में 11 नवंबर की रात दीपावली , श्री लक्ष्मी पूजा व काली पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. परंपरा के मुताबिक लोग अपने घरों की साफ सफाई कर दीपावली की शाम विधिवत पूजा-अर्चना कर घरों व प्रतिष्ठानों में धी के दीये जलाये,पटाखे फोड़े मिठाइयां बांटी. वहीं क्षेत्र के झारखंड 15 न. में पंडाल बना कर उसमें मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. वहीं वेस्ट बोकारो के सेंट्रल साइट दुर्गा मंडल ,राजेंद्र नगर के दुर्गा मंडप में श्रीश्री दुर्गा पूजा व काली पूजा समिति द्वारा मां काली का प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावा राजेंद्र नगर काली बाड़ी में धूमधाम से काली पूजा मनायी गयी.