मां छिन्नमस्तिके की हुई पूजा-अर्चना विद्युत सज्जा से जगमग हो उठा रजरप्पा मंदिर रात नाै बजे से लेकर रात दो बजे तक मां छिन्नमस्तिके की विशेष पूजा हुई राज्य के बाहर से भी आये थे साधक कोलकाता से फूल मंगा कर की गयी थी मंदिर की सजावट फोटो फाइल : 12 चितरपुर ओ, पी, क्यू, आर अमावस्या पर सजाया गया मां छिन्नमस्तिके मंदिर व हवन करते साधक, चितरपुर स्थित काली मंदिर व मारंगमरचा में बनाया गया पंडालरजरप्पा. दीपावली एवं कार्तिक अमावस्या को लेकर रजरप्पा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा -अर्चना की. पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे आैर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने रात -भर पूजा अर्चना की. उधर, कई साधक दामोदर-भैरवी संगम स्थल पर मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना में लीन रहे. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके मंदिर में विशेष पूजा -अर्चना की गयी. भंडारा का भी आयोजन किया गया. पांच क्विंटल दूध से बने खीर का वितरण लोगों के बीच किया गया. दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा -अर्चना कर बलि चढ़ायी गयी. मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था. पूरा क्षेत्र जगमग हो उठा था. रजरप्पा मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने बताया कि अमावस्या को लेकर यहां 13 हवन कुंडों में हवन यज्ञ कर पाठ किया गया. पंचवटी आश्रम में विशेष रूप से काली पूजा की गयी. उन्होंने बताया कि रात नाै बजे से लेकर रात दो बजे तक मां छिन्नमस्तिके की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पूजा अर्चना कराने में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशिष पंडा, अजय पंडा, चामू पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, दीपक पंडा, पोपेश पंडा, शेट्ठी पंडा, उत्तम पंडा, रंजीत पंडा आदि पुजारियों का सराहनीय योगदान रहा. कोलकाता के फूलों से सजाया गया मंदिर रजरप्पा मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाये गये थे. मां छिन्नमस्तिके व दक्षिणेश्वरी काली मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया था. पूरा मंदिर क्षेत्र रात भर जगमगाता रहा. चितरपुर व मारंगमरचा में हुई पूजा : चितरपुर काली मंदिर स्थित मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा – अर्चना की गयी. यहां विद्युत सजा से मंदिर को सजाया गया था. उधर, मारंगमरचा में पंडाल बना कर मां काली की पूजा – अर्चना की गयी. यहां भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. मौके पर उमेश राम दास, रंजन प्रजापति, सुरेश प्रजापति, कोलेश्वर दास, प्रकाश, सुमित, सुरेंद्र, कैलाश, आकाश प्रजापति, दीपक आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मां छन्निमस्तिके की हुई पूजा-अर्चना
मां छिन्नमस्तिके की हुई पूजा-अर्चना विद्युत सज्जा से जगमग हो उठा रजरप्पा मंदिर रात नाै बजे से लेकर रात दो बजे तक मां छिन्नमस्तिके की विशेष पूजा हुई राज्य के बाहर से भी आये थे साधक कोलकाता से फूल मंगा कर की गयी थी मंदिर की सजावट फोटो फाइल : 12 चितरपुर ओ, पी, क्यू, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement