महाभंडारे के साथ हुई मां काली की पूजा
महाभंडारे के साथ हुई मां काली की पूजा 12बीएचयू-13-पूजा में जुटे लोग.बरकाकाना़ बरकाकाना क्षेत्र में मां काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. क्षेत्र के हेहल स्थित मां काली मंदिर, बरकाकाना दक्षिणेश्वर काली मंदिर, पोचरा वॉलीबॉल मैदान पूजा पंडाल में मंगलवार रात मां काली की पूजा -अर्चना की गयी. नयानगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप पूजा […]
महाभंडारे के साथ हुई मां काली की पूजा 12बीएचयू-13-पूजा में जुटे लोग.बरकाकाना़ बरकाकाना क्षेत्र में मां काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. क्षेत्र के हेहल स्थित मां काली मंदिर, बरकाकाना दक्षिणेश्वर काली मंदिर, पोचरा वॉलीबॉल मैदान पूजा पंडाल में मंगलवार रात मां काली की पूजा -अर्चना की गयी. नयानगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप पूजा पंडाल में मां काली की पूजा -अर्चना बुधवार रात की गयी. पंडित असीम चक्रवर्ती ने विधि-विधान से पाठ किया. इस दौरान पूरा वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजायमान रहा. पूजा-अर्चना में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर जिंदर पुनयानी, संजय कुमार सिंह, सुनील पांडेय, महेंद्र पांडेय, आशुतोष सिंह, विजय पाठक, राजेश उपाध्याय, अरुण रमण, विजय कुमार, नवीन कुमार, राजकिशोर शाह, अरविंद पांडेय, अनिल कुमार, प्रदीप चक्रवर्ती, दीपक मुखर्जी, बूंबा चक्रवर्ती, प्रवीर खां, बाबू दा, बसंत सिंह, तरुण कुमार दीपू, नितिन बख्शी, सचिन कुमार, विकास अग्रवाल, रितेश सिंह, मंटू सिंह, आदर्श चौबे, प्रदीप सिंह, केवल बोस आदि उपस्थित थे़