दीपक मुंडा ने मांगा वोट
दीपक मुंडा ने मांगा वोट 12 चितरपुर एन. लोगों से जन संपर्क करते दीपक रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप उम्मीदवार दीपक मुंडा ने गुरुवार को सुकरीगढ़ा, कोइहारा, बोरोबिंग सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कोइहारा में कहा कि यहां नेता वोट मांगने आते है. लेकिन गांव में बिजली, पानी, चिकित्सा की व्यवस्था नहीं […]
दीपक मुंडा ने मांगा वोट 12 चितरपुर एन. लोगों से जन संपर्क करते दीपक रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप उम्मीदवार दीपक मुंडा ने गुरुवार को सुकरीगढ़ा, कोइहारा, बोरोबिंग सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कोइहारा में कहा कि यहां नेता वोट मांगने आते है. लेकिन गांव में बिजली, पानी, चिकित्सा की व्यवस्था नहीं करा पाये है. मैं जीतूंगा, तो यहां पर सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. मौके पर बबलू खान, किशन राम अकेला, महेंद्र राम, रतन लाल बेदिया, विनोद महतो, दिवाकर मुंडा, सुरेश मुंडा, दीवाली मुंडा, चरका मांझी, संतोष मुंडा, करमा मुंडा आदि शामिल थे.