उरीमारी में कमला व कानू का दौरा
उरीमारी में कमला व कानू का दौरा 12बीएचयू-25-जन संपर्क के दौरान कानू व कमला.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी पंचायत में मुखिया पद की प्रत्याशी कमला देवी व पंसस प्रत्याशी कानू मरांडी ने गुरुवार को पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया प्रत्याशी कमला ने कहा कि उरीमारी पंचायत को नंबर वन बनाने का काम किया […]
उरीमारी में कमला व कानू का दौरा 12बीएचयू-25-जन संपर्क के दौरान कानू व कमला.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी पंचायत में मुखिया पद की प्रत्याशी कमला देवी व पंसस प्रत्याशी कानू मरांडी ने गुरुवार को पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. मुखिया प्रत्याशी कमला ने कहा कि उरीमारी पंचायत को नंबर वन बनाने का काम किया जायेगा. इस पंचायत के लोगों के मान-सम्मान के लिए मैं आगे बढ़ कर काम करती रहूंगी. कानू मरांडी ने कहा कि पंसस रहते हुए मैंने पांच वर्षों में काफी काम किया है. जनता मुझे दोबारा मौका देगी, तो मैं उनके विश्वास पर पुन: खरा उतरने का काम करूंगा.