दीये की रोशनी से जगमग हुआ कोयलांचल
भुरकुंडा/उरीमारी/भदानीनगर : प्रकाश का पर्व दीपावली भुरकुंडा कोयलांचल, सयाल-उरीमारी कोयलांयल समेत भदानीनगर, बासल, उरेज, पोटंगा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों को दीये से सजाया. आकर्षक रंगोली बनायी गयी. पूरा क्षेत्र दीये की रोशनी से जगमग होता रहा. पटाखों की गूंज से दिवाली की खुशियां चौगुनी होती रही. लोगों […]
भुरकुंडा/उरीमारी/भदानीनगर : प्रकाश का पर्व दीपावली भुरकुंडा कोयलांचल, सयाल-उरीमारी कोयलांयल समेत भदानीनगर, बासल, उरेज, पोटंगा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों को दीये से सजाया. आकर्षक रंगोली बनायी गयी.
पूरा क्षेत्र दीये की रोशनी से जगमग होता रहा. पटाखों की गूंज से दिवाली की खुशियां चौगुनी होती रही. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर त्योहार की बधाई दी. लोगों ने काली व लक्ष्मी की पूजा भी की. कई स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. सौंदा बस्ती टिपला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बलकुदरा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जवाहर नगर काली पूजा के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया.