बिजुलिया तालाब की सफाई हुई
बिजुलिया तालाब की सफाई हुई फोटो फाइल 13आर-बिजुलिया तालाब की सफाई में लगे लोग.रामगढ़. शहर के बिजुलिया तालाब की सफाई शुक्रवार को की गयी. छठ पूजा को देखते हुए छावनी परिषद के स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. बिजुलिया तालाब के छठ घाटों की सफाई की गयी. छठ के लिए […]
बिजुलिया तालाब की सफाई हुई फोटो फाइल 13आर-बिजुलिया तालाब की सफाई में लगे लोग.रामगढ़. शहर के बिजुलिया तालाब की सफाई शुक्रवार को की गयी. छठ पूजा को देखते हुए छावनी परिषद के स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. बिजुलिया तालाब के छठ घाटों की सफाई की गयी. छठ के लिए घाट का निर्माण किया गया. मौके पर प्रदीप सिंह, केएन तिवारी, आजाद सिंह, रोबीन गुप्ता, राजकपिल शर्मा, राजू सिंह, विश्वनाथ राय, विनोद कुशवाहा, संजीव सिंह टीपू आदि मौजूद थे.