क्षेत्र का विकास ही मकसद : बबीता

क्षेत्र का विकास ही मकसद : बबीता 13बीएचयू-19-जन संपर्क में बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी बबीता सिंह ने शुक्रवार को जिप क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही मकसद है. अपने विकास कार्यों से क्षेत्र को इलाके में अलग पहचान दिलाऊंगी. जनसंपर्क में सरस्वती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:56 PM

क्षेत्र का विकास ही मकसद : बबीता 13बीएचयू-19-जन संपर्क में बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी बबीता सिंह ने शुक्रवार को जिप क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही मकसद है. अपने विकास कार्यों से क्षेत्र को इलाके में अलग पहचान दिलाऊंगी. जनसंपर्क में सरस्वती देवी, पार्वती देवी, सुगिया देवी, ललिता देवी, करुणा देवी, अनिता देवी, सुशीला देवी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, बासुदेव साव, विजय साव आदि शामिल थे.