संतन ने किया जनसंपर्क
संतन ने किया जनसंपर्क 13बीएचयू 14-जनसंपर्क करते संतन.भदानीनगर. जवाहर नगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतन कुमार सिंह ने पंचायत के भुरकुंडा बाजार, पगला आश्रम, ऊपर धौड़ा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि एक मौका दें. विश्वास पर खरा उतरूंगा. जनसंपर्क में लखन लाल, जगेश्वर बाबू, शैलेंद्र, जाफर, […]
संतन ने किया जनसंपर्क 13बीएचयू 14-जनसंपर्क करते संतन.भदानीनगर. जवाहर नगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतन कुमार सिंह ने पंचायत के भुरकुंडा बाजार, पगला आश्रम, ऊपर धौड़ा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि एक मौका दें. विश्वास पर खरा उतरूंगा. जनसंपर्क में लखन लाल, जगेश्वर बाबू, शैलेंद्र, जाफर, मनोज तिवारी, इजहार, टुनटुन शर्मा, दुखन मांझी, किशोर, उमेश सिंह, नंदू महतो, वीरेंद्र, श्याम बिहारी बैठा आदि शामिल थे.