छठ पूजा को लेकर समिति गठित

छठ पूजा को लेकर समिति गठित कुजू.छठ पूजा मनाने को लेकर कुजू कोलियरी के ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति मुरपा कुजू कोलियरी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष तेजनाथ महतो, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष मोनू व संतोष रजवार को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में अवधेश, आलोक, जयनंदन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:12 PM

छठ पूजा को लेकर समिति गठित कुजू.छठ पूजा मनाने को लेकर कुजू कोलियरी के ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति मुरपा कुजू कोलियरी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष तेजनाथ महतो, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष मोनू व संतोष रजवार को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में अवधेश, आलोक, जयनंदन, अजीत, बीनित, राजेश मंडल, राजू करमाली, अशोक तिवारी, चंदन कुमार, संटू चौधरी, झीकू कुमार, राजेश कुमार, पप्पू मुंडा, पंकज सिंह आदि को रखा गया.