छोटू ने वादे कर मांगा समर्थन
छोटू ने वादे कर मांगा समर्थनफोटो फाइल 13पीटीआर-डी में छोटू करमालीपतरातू.प्रखंड की तालाटांड़ पंचायत से ही मुखिया पद के प्रत्याशी छोटू करमाली ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जीत दिलाती है, तो वे पंचायत का विकास करेंगे. उन्होंने तालाटांड़, तिरीलबेड़ा, बेती मोड़, सोलिया आदि क्षेत्र में अभियान चलाया. समर्थकों […]
छोटू ने वादे कर मांगा समर्थनफोटो फाइल 13पीटीआर-डी में छोटू करमालीपतरातू.प्रखंड की तालाटांड़ पंचायत से ही मुखिया पद के प्रत्याशी छोटू करमाली ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जीत दिलाती है, तो वे पंचायत का विकास करेंगे. उन्होंने तालाटांड़, तिरीलबेड़ा, बेती मोड़, सोलिया आदि क्षेत्र में अभियान चलाया. समर्थकों में बबन मुंडा, नरेश कुमार, राजू, दीपक, नागेंद्र कुमार, राजलाल आदि शामिल थे.