पतरातू : चत्रिांश परिवार ने चत्रिगुप्त पूजा की
पतरातू : चित्रांश परिवार ने चित्रगुप्त पूजा कीसमाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर-सी में पूजा में शामिल लोग, 13पीटीआर-डी में पूजा में शामिल जीएम व अन्यपतरातू. चित्रांश परिवार पतरातू ने जनता नगर शिव मंदिर प्रांगण स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा मनायी. इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना पुजारी रामभवन शर्मा ने करायी. रात […]
पतरातू : चित्रांश परिवार ने चित्रगुप्त पूजा कीसमाचार का फोटो फाइल 13पीटीआर-सी में पूजा में शामिल लोग, 13पीटीआर-डी में पूजा में शामिल जीएम व अन्यपतरातू. चित्रांश परिवार पतरातू ने जनता नगर शिव मंदिर प्रांगण स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा मनायी. इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना पुजारी रामभवन शर्मा ने करायी. रात में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. चित्रांश परिवार के लोगों ने पूजा-अर्चना में क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. मौके पर जीएम बच्चू नारायण, निरंजन लाल, आरके सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, आरएनपी अम्बष्ठा, एनके वर्मा, बीबी प्रसाद, ऋषिकेश प्रसाद, अरुण कुमार, एके अंबष्ठ, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, संजय कुमार, एसएस श्रीवास्तव, एनके दास, रवि कुमार, दीपक कुमार, प्रो शैलेंद्र कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा, राजकिशोर प्रसाद सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, पीके सिन्हा, मनोरंजन कुमार सिन्हा, प्रशांत श्रीवास्तव, अमित कुमार सिन्हा, गौतम श्रीवास्तव, आरबी लाल आदि उपस्थित थे.