महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो फाइल संख्या 13 कुजू जी: बैठक में उपस्थित अधिकारी कुजू.सीसीएल कुजू के नये महाप्रबंधक अखिलेश कुमार चौबे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते हुए सीसीएल अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में परिचय बैठक की. बैठक में अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं सहित उत्पादन, संप्रेषण आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:44 PM

महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो फाइल संख्या 13 कुजू जी: बैठक में उपस्थित अधिकारी कुजू.सीसीएल कुजू के नये महाप्रबंधक अखिलेश कुमार चौबे ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते हुए सीसीएल अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में परिचय बैठक की. बैठक में अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं सहित उत्पादन, संप्रेषण आदि मुद्दों पर विचार -विमर्श किया. जीएम श्री चौबे ने सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का निर्वाह ईमानदारी से करने की बात कही. मौके पर एसओपी विजय कुमार, आहूति स्वाईंग, एजीएम यूके चौबे, एके सिन्हा, डीबी महादानी, एके साहू, एसएन पांडेय, एमके राय, कुजू पीओ वीनेश शर्मा, पुंडी पीओ आनंद मोहन, करमा पीओ परशुराम नायक, तोपा पीओ एके सिंह, सारूबेड़ा पीओ एसके परासर, मधुकर रंजन, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version