सोहराय जतरा मेला का आयोजन
सोहराय जतरा मेला का आयोजन फोटो फाइल 13पीटीआर-ए में सोलिया में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमापतरातू. प्रखंड के सोलिया में लक्ष्मी पूजा सह सोहराई जतरा मेला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी उपस्थित थीं. उन्होंने मेले का उदघाटन किया. इस अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. आकर्षक […]
सोहराय जतरा मेला का आयोजन फोटो फाइल 13पीटीआर-ए में सोलिया में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमापतरातू. प्रखंड के सोलिया में लक्ष्मी पूजा सह सोहराई जतरा मेला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी उपस्थित थीं. उन्होंने मेले का उदघाटन किया. इस अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. मेले में आसपास के गांव से हजारों ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज महतो, महादेव करमाली, प्रेम उरांव, सुरेश करमाली, मगन राम करमाली, सत्येंद्र ठाकुर, कुलदेव मुंडा, राजेश महतो, सिकंदर मुंडा, नितेश ठाकुर, सनोज, तिलेश्वर महतो, शंकर, महावीर उरांव, मनोज उरांव, दिनेश उरांव, राकेश महतो, फुलेश्वर महतो, चरण महतो आदि ने सहयोग किया.
