जिप प्रत्याशी युगेश ने मांगा वोट
जिप प्रत्याशी युगेश ने मांगा वोट रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार युगेश महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सुकरीगढ़ा, मायल बाजार, चितरपुर बाजार टांड़, बोरोबिंग, मुरुबंदा सहित कई जगहों में लोगों से मिल कर ब्लैक बोर्ड छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर बासुदेव प्रजापति, कुलदीप सिंह, रमेश […]
जिप प्रत्याशी युगेश ने मांगा वोट रजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार युगेश महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सुकरीगढ़ा, मायल बाजार, चितरपुर बाजार टांड़, बोरोबिंग, मुरुबंदा सहित कई जगहों में लोगों से मिल कर ब्लैक बोर्ड छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर बासुदेव प्रजापति, कुलदीप सिंह, रमेश प्रसाद वर्मा, गणेश प्रसाद, सुरेंद्र महतो, अर्जुन वर्मा, किशोरी प्रसाद, हितेश पटेल,घनश्याम महतो, संजय वर्मा सहित कई शामिल थे.