संस्कृति को सहेज कर रखें : सोनी
भुरकुंडा : दीपावली के अवसर पर किन्नी गांव के मैदान में शुक्रवार को सोहराई मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि मानस मुंडा की बहू सोनी देवी व विशिष्ट अतिथि सरस्वती देवी, डॉली देवी, अमर यादव, गिरधारी गोप ने किया. अतिथियों ने कहा कि त्योहार हमें खुशियां देते हैं. मेला दिल को जोड़ने का […]
भुरकुंडा : दीपावली के अवसर पर किन्नी गांव के मैदान में शुक्रवार को सोहराई मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि मानस मुंडा की बहू सोनी देवी व विशिष्ट अतिथि सरस्वती देवी, डॉली देवी, अमर यादव, गिरधारी गोप ने किया. अतिथियों ने कहा कि त्योहार हमें खुशियां देते हैं. मेला दिल को जोड़ने का काम करता है.
हमें अपनी संस्कृति हमेशा सहेज कर रखनी चाहिए. मेले में नागपुरी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार बशीर अंसारी, सरिता, राजेश राज, सुनैना आदि ने अपने गीत-नृत्य से मनोरंजन किया. मेले में गेगदा, रसदा, देवरिया, बीचा, हरिहरपुर, लेम, पिठोरिया, बलकुदरा, जयनगर, पतरातू, सौंदा बस्ती, हुरूमगढ़ा, पाली सहित कई गांवों से लोग पहुंचे थे.
मौके पर विजय साव, भुवनेश्वर महतो, झरी मुंडा, रामदास बेदिया, अमरनाथ महतो, कुमेल उरांव, दर्शन गंझू, माइकल तिग्गा, जितेंद्र मुंडा, सूरजनाथ महतो, अंजु उरांव, रामेश्वर गोप, दुर्गाचरण प्रसाद, महेश चौधरी, सुरेश करमाली, अशोक करमाली, दिनेश मुंडा, शिव प्रसाद मुंडा, संगीता देवी, रोहन मुंडा, राजकिशोर महतो, डोमन महतो, विजय मुंडा, यशवंत मुंडा, प्रकाश मुंडा, दीपक तुरी उपस्थित थे.
आयोजन को सफल बनाने में संयोजक धनेश्वर मुंडा, अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सचिव भवानी गोप, अनिल महतो, प्रदीप महतो, अशोक एक्का, कृष्णा उरांव, सुनील उरांव, विमल मुंडा, शशि मुंडा, अजीत खरवार, अर्जुन गोप, मंगल महतो, रघु उरांव, अनिल सिंह, भवानी सिंह, राजकिशोर महतो, दीपक लिंडा, बसंत प्रसाद, बबलू, शंकर मुंडा, विनोद जायसवाल आदि का योगदान रहा.
