तीसरे मोरचा को मजबूत बनायें
रामगढ़: भाकपा जिला परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय के मंजूर भवन में छह नवंबर को हुई. अध्यक्षता बालेश्वर महतो ने की. मुख्य रूप से भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व सहायक राज्य सचिव केडी सिंह उपस्थित थे. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा व […]
रामगढ़: भाकपा जिला परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय के मंजूर भवन में छह नवंबर को हुई. अध्यक्षता बालेश्वर महतो ने की. मुख्य रूप से भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व सहायक राज्य सचिव केडी सिंह उपस्थित थे. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के रूप में तीसरे मोरचा को मजबूत करने की जरूरत है. तीसरे मोरचे को ला कर ही देश की गरीबी, किसान, मजदूर व बुद्धिजीवियों की रक्षा की जा सकती है. सहायक राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि वोट के लिए जात-पात, धर्म, क्षेत्र आदि के नाम पर वोट मांगने की नीति पर काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ भाकपा लड़ाई जारी रखेगी. मौके पर मंगलसिंह ओहदार, महेंद्र पाठक, विजयनंदन मिश्र, करमा मांझी, सुशील कुमार सिन्हा, गीता देवी, दशमी देवी, चितरंजन महतो, द्वारिका प्रजापति, अविनाश बेदिया, प्रभात कुमार, नरेश मंडल, नेजाम, रूस्तम, दुखन महतो, जयप्रकाश महतो, तुलसी करमाली, रामजीत सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, आजाद सिंह आदि उपस्थित थे.