…मेरे पास विजन है : युसूफ
…मेरे पास विजन है : युसूफ फोटो फाइल : 14 चितरपुर एफलोगों से वोट मांगते युसूफ चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी युसूफ मजहर ने मतदाताओं से कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना एवं शांति सद्भाव बनाये रखना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि- क्षेत्र को विकसित करने के लिए मेरे पास […]
…मेरे पास विजन है : युसूफ फोटो फाइल : 14 चितरपुर एफलोगों से वोट मांगते युसूफ चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी युसूफ मजहर ने मतदाताओं से कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना एवं शांति सद्भाव बनाये रखना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि- क्षेत्र को विकसित करने के लिए मेरे पास विजन है. मतदाताओं से आग्रह है कि वे गुब्बारा छाप में वोट देकर मुझे विजयी बनाये और युवा शक्ति को समर्थन दे. प्रत्याशी श्री मजहर चितरपुर, सोंढ़, तेबरदाग, मारंगमरचा, लारी, बड़कीपोना आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर शांति सोरेन, मंटू नायक, शोभा, मो साहिद, मो जावेद, समसेर आलम, परवेज आलम, मुजाहिद सहित कई शामिल थे.