…अपने वोट की कीमत समझें : इंतेखाब

…अपने वोट की कीमत समझें : इंतेखाब फोटो फाइल : 14 चितरपुर सी लोगों को संबोधित करते इंतेखाब चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी इंतेखाब आलम ने चितरपुर सहित आस – पास के इलाकों में नुक्कड़ सभा कर जन संपर्क किया. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने वोट की कीमत को समझें और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:19 PM

…अपने वोट की कीमत समझें : इंतेखाब फोटो फाइल : 14 चितरपुर सी लोगों को संबोधित करते इंतेखाब चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी इंतेखाब आलम ने चितरपुर सहित आस – पास के इलाकों में नुक्कड़ सभा कर जन संपर्क किया. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने वोट की कीमत को समझें और चितरपुर को विकास के रास्ते पर ले जायें. उन्होंने कहा कि अपने प्रयास से इस क्षेत्र में नाली, पीसीसी, चहारदीवारी का निर्माण कराया. वहीं शिक्षा को भी बढ़ावा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि पैसा लेकर लोगों का काम करवाया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोभ लालच का नहीं, ग्रामीणों की विकास करने का है. श्री आलम ने बट टोला, नीम टोला, जवाहर रोड, बनिया टोला सहित कई जगहों के लोगों से मिल कर बल्लेबाज छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर सखीचंद दांगी, रमेश दांगी, नौशाद अख्तर, मो तनवीर, आकिब, मो गुफरान, इमरान, मो मादूत सहित कई शामिल थे.