… साथ दें, विकास दूंगा: चंद्रशेखर

… साथ दें, विकास दूंगा: चंद्रशेखर फोटो फाइल : 14 चितरपुर एसुकरीगढ़ा में लोगों से मिलते चंद्रशेखररजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार चंद्रशेखर चौधरी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुकरीगढ़ा, चितरपुर, छोटकीपोना, सौंराडीह, बोरोबिंग, आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं के घर- घर जाकर संपर्क किया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:19 PM

… साथ दें, विकास दूंगा: चंद्रशेखर फोटो फाइल : 14 चितरपुर एसुकरीगढ़ा में लोगों से मिलते चंद्रशेखररजरप्पा. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद उम्मीदवार चंद्रशेखर चौधरी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुकरीगढ़ा, चितरपुर, छोटकीपोना, सौंराडीह, बोरोबिंग, आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं के घर- घर जाकर संपर्क किया. उन्होंने कहा कि लगभग 35 वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से जनता का सेवा किया हूं और जनता के सुख- दुख में साथ रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज भी इस क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए है. उन्होंने स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनने की बात कही. उन्होंने बल्लेबाज छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर कार्तिक प्रसाद, जमुना प्रसाद वर्मा, भगवान दास, तीरथनाथ चौधरी, उमेश प्रसाद, सूरज प्रसाद, देवधारी करमाली, दिलीप कुमार, मिथलेश प्रसाद, नरेश लहेरी, चितरंजन महतो, दलबीर मिर्धा, जगदीश प्रसाद, राज कुमार महतो, प्रकाश प्रसाद, मकुंद मिर्धा, अरविंद कुमार सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version