…सुख-दुख में साथ रहेंगे : गोपाल चौधरी
…सुख-दुख में साथ रहेंगे : गोपाल चौधरी फोटो फाइल : 14 चितरपुर आई जन संपर्क में शामिल गोपालरजरप्पा. चितरपुर क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को एक समान अधिकार दिया जायेगा. उक्त बातें चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी गोपाल चौधरी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर, सांडी, बोरोबिंग, भुचूंगडीह में जन संपर्क में कही. उन्होंने […]
…सुख-दुख में साथ रहेंगे : गोपाल चौधरी फोटो फाइल : 14 चितरपुर आई जन संपर्क में शामिल गोपालरजरप्पा. चितरपुर क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को एक समान अधिकार दिया जायेगा. उक्त बातें चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी गोपाल चौधरी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर, सांडी, बोरोबिंग, भुचूंगडीह में जन संपर्क में कही. उन्होंने कहा कि बढ़- चढ़ वोट देकर विजयी बनायें. इसके अलावा प्रत्याशी श्री चौधरी ने मायल, छोटकीपोना, सुकरीगढ़ा, कपरकट्टा सहित कई जगहों में जा कर लोगों से जन संपर्क कर कोर्ट छाप में वोट देने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को ही चुनें, जो आपके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहे. मौके पर निर्मल महतो, संजय करमाली, संतोष साव, विजय, नरेंद्र सिंह, अरविंद, संतोष साव, रोहित कुमार, नरेंद्र महतो, तिलेश्वर महतो, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.