…पंचायत को विकास की पटरी पर लायेंगे : राम कुमारफोटो – 14 घाटो -4 जन संपर्क अभियान में मतदाताओं से मिलते मुखिया प्रत्याशी राम कुमार मांझी व पंसस हरेंद्र पासवान घाटोटांड़. केदला मध्य पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम कुमार मांझी व पंसस हरेंद्र पासवान ने क्षेत्र में संयुक्त रूप से जन संपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से वोट की अपील की . उन्होंने मतदाताओं का भरोसा दिलाया कि वे चुनाव जीत कर पंचायत को विकास की पटरी पर लायेंगे. जन संपर्क अभियान में मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ,ईश्वर महतो ,फुलचंद हेम्ब्रोम , सुनील शर्मा, विश्राम मांझी , कन्हैया ठाकुर , साजीद अंसारी , नरेश मांझी , हरेंद्र पासवान आदि शामिल थे .
...पंचायत को विकास की पटरी पर लायेंगे : राम कुमार
…पंचायत को विकास की पटरी पर लायेंगे : राम कुमारफोटो – 14 घाटो -4 जन संपर्क अभियान में मतदाताओं से मिलते मुखिया प्रत्याशी राम कुमार मांझी व पंसस हरेंद्र पासवान घाटोटांड़. केदला मध्य पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम कुमार मांझी व पंसस हरेंद्र पासवान ने क्षेत्र में संयुक्त रूप से जन संपर्क अभियान चला कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है