…. ईमानदारी से काम करेंगे : लीलावती

…. ईमानदारी से काम करेंगे : लीलावती फोटो 14गिद्दी3-लीलावती देवी गिद्दी(हजारीबाग). निर्वाचन क्षेत्र संख्या नौ मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की पंसस उम्मीदवार लीलावती देवी ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जनता हमें विजयी बनायेगी, तो पंचायत में विकास कार्य ईमानदारी पूर्वक करेंगे. उन्होंने लोगों से शतरंज बोर्ड छाप पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:51 PM

…. ईमानदारी से काम करेंगे : लीलावती फोटो 14गिद्दी3-लीलावती देवी गिद्दी(हजारीबाग). निर्वाचन क्षेत्र संख्या नौ मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की पंसस उम्मीदवार लीलावती देवी ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जनता हमें विजयी बनायेगी, तो पंचायत में विकास कार्य ईमानदारी पूर्वक करेंगे. उन्होंने लोगों से शतरंज बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कई महिलाएं शामिल थी.