….जनता की उम्मीद का ख्याल रखेंगे : पतिलाल
….जनता की उम्मीद का ख्याल रखेंगे : पतिलाल फोटो 14गिद्दी10-जनसंपर्क करते पतिलाल गिद्दी(हजारीबाग). कनकी पंचायत भाग एक से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार पतिलाल मांझी ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पंसस उम्मीदवार पतिलाल मांझी ने कहा कि पंचायत में कई समस्याएं है. पिछले पांच वर्षों में पंचायत में […]
….जनता की उम्मीद का ख्याल रखेंगे : पतिलाल फोटो 14गिद्दी10-जनसंपर्क करते पतिलाल गिद्दी(हजारीबाग). कनकी पंचायत भाग एक से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार पतिलाल मांझी ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पंसस उम्मीदवार पतिलाल मांझी ने कहा कि पंचायत में कई समस्याएं है. पिछले पांच वर्षों में पंचायत में अपेक्षित विकास के कार्य नहीं हुए है. जनता में रोष में है. इसका लाभ हमें मिल रहा है. उन्होंने लोगों से दाव छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में अघनू मांझी, मुनीष मांझी, लालजी सोरेन, कंदन, रूपलाल, गोपाल आदि शामिल थे.