आर… राधा गोविंद स्कूल में बाल दिवस

आर… राधा गोविंद स्कूल में बाल दिवस फोटो फाइल 14आर-सी-बच्चों के लिए स्टॉल लगाये शिक्षिकायंे.रामगढ़. राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन विद्यालय के सचिव बीएन साह ने नेहरू जी के तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:07 PM

आर… राधा गोविंद स्कूल में बाल दिवस फोटो फाइल 14आर-सी-बच्चों के लिए स्टॉल लगाये शिक्षिकायंे.रामगढ़. राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन विद्यालय के सचिव बीएन साह ने नेहरू जी के तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि नेहरू जी का जन्मदिवस मनाने का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम उनके बताये मार्ग पर चलेंगे. मौके पर विद्याय की प्राचार्य तापसी प्रमाणिक ने कहा कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था. इसीलिए हम उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं. आयोजित बाल मेले में शिक्षिकाओं द्वारा खाने-पीने के व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मौके पर संस्थान के शिक्षक -शिक्षिकाओं समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version