….सेवा की है, आगे भी करेंगे : संजीत सागर
….सेवा की है, आगे भी करेंगे : संजीत सागर फोटो 14गिद्दी14-जनसंपर्क करते संजीत सागर गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार संजीत सागर ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से कहा कि हम वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे है. सेवा कार्य […]
….सेवा की है, आगे भी करेंगे : संजीत सागर फोटो 14गिद्दी14-जनसंपर्क करते संजीत सागर गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार संजीत सागर ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से कहा कि हम वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे है. सेवा कार्य को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे है. उन्होंने कहा कि पंचायत के हर वार्ड में लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अंगूर छाप मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में नीलम श्रीवास्तव, कौलेश्वर मांझी, नारायण करमाली, दशम मुंडा, अमन मांझी, अमर मुंडा, गिरधारी भुइयां, मनीष मुंडा, कौलेश्वर भुइयां, शनिचर गंझू, शंकर करमाली, दिनेश, करमी देवी, सुकरा करमाली, रामनाथ पासवान, भीखू उरांव, सहदेव प्रजापति, वासुदेव राम आदि शामिल थे.