…लक्ष्य को साथ लेकर चलें : शंकर

…लक्ष्य को साथ लेकर चलें : शंकर 14बीएचयू-26-उदघाटन करते अतिथि, 27-कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी.भुरकुंडा. एमिनेंट क्लासेस रिवर साइड भुरकुंडा में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के चीफ मैनेजर (एक्सकावेशन) सह सीसीएल के लाल कार्यक्रम के प्रमुख शंकर चंद्र विश्वकर्मा ने दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:07 PM

…लक्ष्य को साथ लेकर चलें : शंकर 14बीएचयू-26-उदघाटन करते अतिथि, 27-कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी.भुरकुंडा. एमिनेंट क्लासेस रिवर साइड भुरकुंडा में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के चीफ मैनेजर (एक्सकावेशन) सह सीसीएल के लाल कार्यक्रम के प्रमुख शंकर चंद्र विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने सदैव लक्ष्य को साथ लेकर चलें. सफलता जरूर मिलेगी. समय-समय पर शिक्षकों व साथियों का मार्गदर्शन लेते रहे. उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. सीसीएल का लाल योजना से छात्रों को काफी लाभ पहुंच रहा है. चयनित छात्रों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था दी जाती है. क्लासेस के निदेशक संतोष उपाध्याय ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सफलता के राह पर अग्रसर करना. गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की भी सुविधा दी जाती है. मौके पर नृत्य, नाटक समेत क्विज का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, पम्मी कुमार, रिंकी अग्रवाल, नमन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, आलोक उपाध्याय, मनोरंजन पांडेय, ज्ञान ठाकुर, एएन सिंह, भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ जीबू, वीणु शर्मा, उदित नारायण, निधि कुमारी, अभिलाषा, कल्याणी, हर्षित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version