आर… तरह-तरह का रूप धरा बच्चों ने

आर… तरह-तरह का रूप धरा बच्चों ने फोटो फाइल 14आर-डी-फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले बच्चे शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ.रामगढ़. गौशाला रोड स्थित रामगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट श्री गणिनाथ पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस का मनाया गया. बाल दिवस समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य मयंक वर्मा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:24 PM

आर… तरह-तरह का रूप धरा बच्चों ने फोटो फाइल 14आर-डी-फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले बच्चे शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ.रामगढ़. गौशाला रोड स्थित रामगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट श्री गणिनाथ पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल दिवस का मनाया गया. बाल दिवस समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य मयंक वर्मा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद विद्याालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने भी चाचा नेहरू के चित्र पर बारी-बारी कर के पुष्प अर्पित किया. बाल दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूल के बच्चे काफी आकर्षक पोषाक पहन कर आये थे. साथ ही बच्चे देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका भी निभा रहे थे. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहली कक्षा का प्रथम कुमार जो भगवान कृष्ण बना था को प्रथम स्थान, सुभमिता सेना जो मॉडल बनी थी, को द्वितीय स्थान व अविनाश कुमार जो गांधी जी बना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. बाल दिवस के मौके पर विद्यालय के द्वारा बच्चों के लिये दिन के भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी. समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य मयंक वर्मा, सपन गोस्वामी, आशा सिन्हा, शंभु प्रसाद गुप्ता, कृष्ण देव प्रसाद, अमन कुमार, वंदना चटर्जी, रीतू, रूचिका, दिव्या, अमित कौर, आशा रानी व कांती गुप्ता ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version