चेहल्लुम को लेकर बैठक
चेहल्लुम को लेकर बैठक भदानीनगर. चेहल्लुम को लेकर लपंगा बस्ती में इमरान अंसारी की अध्यक्षता व साबिर अंसारी के संचालन में बैठक हुई. बैठक में पांच दिसंबर को चेहल्लुम मनाने का निर्णय हुआ. इसे लेकर लाठी मुकाबला का आयोजन किया जायेगा. कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें संरक्षक इमरान अंसारी, संचालक मुबारक अंसारी, गुलाम […]
चेहल्लुम को लेकर बैठक भदानीनगर. चेहल्लुम को लेकर लपंगा बस्ती में इमरान अंसारी की अध्यक्षता व साबिर अंसारी के संचालन में बैठक हुई. बैठक में पांच दिसंबर को चेहल्लुम मनाने का निर्णय हुआ. इसे लेकर लाठी मुकाबला का आयोजन किया जायेगा. कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें संरक्षक इमरान अंसारी, संचालक मुबारक अंसारी, गुलाम रसूल, अध्यक्ष सगीर हुसैन, अनीश अंसारी, सचिव रियाज अंसारी, फूलदार अंसारी, कोषाध्यक्ष सैफुल्लाह खालिद, वसीम अकरम, महासचिव जियाउल अंसारी, साबिर अंसारी, प्रवक्ता असलम अंसारी चुने गये. इसके अलावा सदस्यों में कुदरत, जावेद, सोनू, नौशाद, इमदाद, जोएब, जावेद, जाहिद, मोइन, तबरेज, जमेशद का चयन किया गया.