उरीमारी ओपी प्रभारी निलंबित
उरीमारी अोपी प्रभारी निलंबितउरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी प्रभारी विजय केरकेट्टा को हजारीबाग एसपी ने शनिवार को निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि बड़कागांव के एएसपी हरिलाल चौहान ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जरजरा व पसरिया में ग्रामीणों के साथ अोपी प्रभारी द्वारा मारपीट की गयी थी. बताया गया कि एसपी […]
उरीमारी अोपी प्रभारी निलंबितउरीमारी. हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी प्रभारी विजय केरकेट्टा को हजारीबाग एसपी ने शनिवार को निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि बड़कागांव के एएसपी हरिलाल चौहान ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जरजरा व पसरिया में ग्रामीणों के साथ अोपी प्रभारी द्वारा मारपीट की गयी थी. बताया गया कि एसपी ने बड़कागांव इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है. शुक्रवार को ही अोपी प्रभारी को उनके पद से मुक्त किया गया था. इधर, ग्रामीणों ने मारपीट की घटना में अोपी प्रभारी के साथ शामिल ओपी के तीन जवानों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की है.