….चुनाव कार्यालय का उदघाटन
….चुनाव कार्यालय का उदघाटन 14 कुजू एच: फीता काट कर उदघाटन करतेबलसगरा. रबोध पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुमारी पवंती मुरमू के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को रोयांग में मिठू महतो, नागो महतो व प्रत्याशी कुमारी पवंती मुरमू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तत्पश्चात जनसंपर्क अभियान चलाया गया. पवंती मुरमू ने पंचायत के विभिन्न […]
….चुनाव कार्यालय का उदघाटन 14 कुजू एच: फीता काट कर उदघाटन करतेबलसगरा. रबोध पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुमारी पवंती मुरमू के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शनिवार को रोयांग में मिठू महतो, नागो महतो व प्रत्याशी कुमारी पवंती मुरमू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तत्पश्चात जनसंपर्क अभियान चलाया गया. पवंती मुरमू ने पंचायत के विभिन्न टोलों मुहल्लों में लोगों से मिलकर कैमरा छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि जीत हुई तो पंचायत का चहुमुंखी विकास करूंगी. मौके पर कौशल महतो, सोनाराम किस्कु, गुलचंद महतो, शिव कुमार बेसरा, रतन महतो, जयनाथ महतो, पुनेश्वर सिंह, मनोज महतो, राजू गंझू, प्रकाश महतो, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.