लीड) 30 दिन का कार्य दिवस प्रणाली लागू मामला क्वायरी एबी का फोटो – 15 घाटो – 1 मजदूर प्रतिनिधियों को संबोधित करते राकोमसं सचिव एसएसपी सिंह15 घाटो -2 पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाते मजदूर सेवन डेज कार्य पद्धति लागू होने की घोषणा के बाद यूनियन ऑफिस में मिठाई बंटी आैर आतिशबाजी हुई घाटोटांड़.टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की क्वायरी एबी में 15 नवंबर से 30 दिनों का कार्य दिवस प्रणाली लागू हो गयी. यहां 30 दिन की कार्य दिवस पद्धति डिवीजन की क्वायरी एसइबी की तर्ज पर ही मजदूर हित में कई सुधारों के साथ लागू किया गया. उक्त जानकारी 14 नवंबर की देर शाम यूनियन ऑफिस में बैठक बुला कर यूनियन नेताओं ने दी. मजदूरों ने स्वागत करते हुए यूनियन नेताओं के प्रयास से हुए इस समझौते को ऐतिहासिक समझौता बताया. सेवन डेज (30 दिन का कार्य दिवस प्रणाली) कार्य प्रणाली समझौते की जानकारी देते हुए यूनियन के सचिव एसएसपी सिंह ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा व संघर्ष के बाद हमने (यूनियन ने) प्रबंधन के साथ मजदूर हितों को ध्यान में रखते हुए एसीबी की तर्ज पर उसमें कई सुधारों के साथ क्वायरी एबी के लिए समझौता किया. इसमें न्यूनतम वेतनभोगी कर्मचारियों को भी कम से कम 2095 रुपये तथा अन्य कर्मचारियों को 12.500 रुपये या उससे भी ज्यादा का लाभ प्रतिमाह होगा. इस योजना के लागू होने से मजदूरों के बोनस, सीएमपीएफ व पेंशन मद में भी वृद्धि होगी. मजदूर हित में होगा काम : राकोमसं के अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि वेस्ट बोकारो की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में अगर सत्ता की बागडोर गलत हाथों में चली गयी, तो मजदूरों काे भारी नुकसान हो जायेगा. हमारी टीम मजदूर हित में हमेशा संघर्ष करती रहेगी. सभा में पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, त्रिलोकी सिंह यादव, बबन सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, मो माइनुद्दीन, मो अब्बास, आरके पाल, नवीन कुमार सोनी, रवि निषाद, रामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. मजदूरों ने यूनियन कार्यालय परिसर में मिठाई बांटी आैर आतिशबाजी की.
लीड) 30 दिन का कार्य दिवस प्रणाली लागू
लीड) 30 दिन का कार्य दिवस प्रणाली लागू मामला क्वायरी एबी का फोटो – 15 घाटो – 1 मजदूर प्रतिनिधियों को संबोधित करते राकोमसं सचिव एसएसपी सिंह15 घाटो -2 पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाते मजदूर सेवन डेज कार्य पद्धति लागू होने की घोषणा के बाद यूनियन ऑफिस में मिठाई बंटी आैर आतिशबाजी हुई घाटोटांड़.टाटा स्टील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement