सेवक बन कर कार्य करूंगा : मेनन
सेवक बन कर कार्य करूंगा : मेनन फोटो फाइल : 15 चितरपुर जी लोगों से वोट मांगते मेननरजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी राधाकृष्ण मेनन ने रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने छोटकीपोना, बोरोबिंग, सुकरीगढ़ा, कुरमी टोला, मुसलिम टोला, बेदिया टोला आदि गांवों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर वोट देने की […]
सेवक बन कर कार्य करूंगा : मेनन फोटो फाइल : 15 चितरपुर जी लोगों से वोट मांगते मेननरजरप्पा.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी राधाकृष्ण मेनन ने रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने छोटकीपोना, बोरोबिंग, सुकरीगढ़ा, कुरमी टोला, मुसलिम टोला, बेदिया टोला आदि गांवों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर मुकेश कुमार दांगी, पारसनाथ महतो, उमाशंकर महतो, रेवालाल पटेल, राजेंद्र महतो, कुंवर दांगी, ओमप्रकाश कुशवाहा, जितेंद्र बेदिया, गोविंद बेदिया, गंगाधर बेदिया, रोहित मुंडा आदि शामिल थे.