बिजुलिया तालाब की सफाई हुई

बिजुलिया तालाब की सफाई हुईफोटो फाइल 15आर-आई-बिजुलिया तालाब में छठ घाट बनाता जेसीबी व मौजूद छठ पूजा महासमिति के पदाधिकारी.रामगढ़. सार्वजनिक श्रीश्री छठ पूजा महासमिति के तत्वावधान में रविवार को बिजुलिया तालाब व इसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ -सफाई करायी गयी. महासमिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिजुलिया तालाब के किनारे छठव्रतियों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:18 PM

बिजुलिया तालाब की सफाई हुईफोटो फाइल 15आर-आई-बिजुलिया तालाब में छठ घाट बनाता जेसीबी व मौजूद छठ पूजा महासमिति के पदाधिकारी.रामगढ़. सार्वजनिक श्रीश्री छठ पूजा महासमिति के तत्वावधान में रविवार को बिजुलिया तालाब व इसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ -सफाई करायी गयी. महासमिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिजुलिया तालाब के किनारे छठव्रतियों के लिए जेसीबी से मिट्टी कटवा कर भूमि को समतल करवाया. छठ पूजा महासमिति ने बिजुलिया तालाब की भी साफ-सफाई करायी. बिजुलिया तालाब तक पहुंचनेवाले रामगढ़ शहर के विभिन्न रास्तों को भी समतलीकरण करा कर साफ-सफाई करायी गयी. रास्ते के गड्ढों को भी मिट्टी से भरवाया गया. महासमिति द्वारा बिजुलिया तालाब तक पहुंचनेवाले विभिन्न रास्तों जैसे बिजुलिया, गोशाला व मेन रोड वाली सड़क पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी करायी जा रही है. मौके पर सार्वजनिक श्रीश्री छठ पूजा महासमिति के अध्यक्ष आजाद सिंह, रंजन सिंह, अजीत गुप्ता, राज कपिल शर्मा, संजीव सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, राजू सिंह, दीपक सिंह, बैजनाथ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version