विकास कार्यों में अलग पहचान बनेगी : बबीता
विकास कार्यों में अलग पहचान बनेगी : बबीता 15बीएचयू-8-जनसंपर्क में बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी बबीता सिंह ने रविवार को जिप क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बबीता ने कहा कि नेक इरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं. विकास कार्यों में अलग पहचान कायम की जायेगी. जनसंपर्क में सरस्वती देवी, […]
विकास कार्यों में अलग पहचान बनेगी : बबीता 15बीएचयू-8-जनसंपर्क में बबीता.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी बबीता सिंह ने रविवार को जिप क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बबीता ने कहा कि नेक इरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरी हूं. विकास कार्यों में अलग पहचान कायम की जायेगी. जनसंपर्क में सरस्वती देवी, पार्वती देवी, सुगिया देवी, ललिता देवी, करुणा देवी, अनिता देवी, सुशीला देवी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, बासुदेव साव, विजय साव आदि शामिल थे.