ओके…रांची रोड व गुरुनानक मुहल्ला में प्रभातफेरी का स्वागत

अोके…रांची रोड व गुरुनानक मुहल्ला में प्रभातफेरी का स्वागत 15 आर एफ -प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के मौके पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का रविवार को तीसरा दिन था. इसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय को लोग शामिल हुए. रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर प्रभातफेरी में शामिल लोग सुभाष चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:39 PM

अोके…रांची रोड व गुरुनानक मुहल्ला में प्रभातफेरी का स्वागत 15 आर एफ -प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के मौके पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का रविवार को तीसरा दिन था. इसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय को लोग शामिल हुए. रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर प्रभातफेरी में शामिल लोग सुभाष चौक से बसों पर सवार होकर रांची रोड स्थित नरेंद्र पाल सिंह गुजराल के आवास पर पहुंचे. यहां श्री गुजराल व उनके परिवार के लोगों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. उनकी ओर से प्रभातफेरी में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अवतार सिंह सैनी ने नरेंद्र पाल सिंह गुजराल को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. यहां से पुन: श्रद्धालु रामगढ़ पहुंचे तथा गुरुनानक मुहल्ला स्थित सतपाल सिंह सलूजा के आवास पर पहुंचे. यहां भी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था थी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरभजन सिह धामी ने सरोपा प्रदान कर सतपाल सिंह सलूजा को सम्मानित किया. प्रभातफेरी में गुुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, इंदरपाल सिंह सैनी, परमजीत सिंह चमन, अजायब सिंह छाबड़ा, परमिंदर सिह जस्सल, गुरजीत सिंह सलूजा, लवली गांधी, मंजीत कौर जस्सल, रंजू अरोरा, पिंकी गांधी, सीमा कोहली समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version