ओके…पंचायत के विकास के लिए मांगा वोट
अोके…पंचायत के विकास के लिए मांगा वोट 15 कुजू ए : जयंती देवीकुजू. आरा दक्षिणी पंचायत से पंसस प्रत्याशी जयंती देवी ने रविवार को पंचायत के ए टाइप, हनुमान मंदिर कॉलोनी, बी टाइप, एलसीएच कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता ने मौका दिया, […]
अोके…पंचायत के विकास के लिए मांगा वोट 15 कुजू ए : जयंती देवीकुजू. आरा दक्षिणी पंचायत से पंसस प्रत्याशी जयंती देवी ने रविवार को पंचायत के ए टाइप, हनुमान मंदिर कॉलोनी, बी टाइप, एलसीएच कॉलोनी आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता ने मौका दिया, तो पंचायत में विकास की गंगा बहा दूंगी. मौके पर विशाल विश्वकर्मा, सुदेश महतो, मंजू देवी, संध्या टोप्पो, यशोदा देवी, देवंती देवी, माधुरी देवी, सोनामुनी, सीमा देवी, कविता देवी, मंजुला देवी, सोमारी देवी आदि शामिल थे.