ओके…जिप प्रत्याशी इंतेखाब ने किया जनसंपर्क
अोके…जिप प्रत्याशी इंतेखाब ने किया जनसंपर्क 15 चितरपुर ए जन संपर्क में शामिल इंतेखाब चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी इंतेखाब आलम ने चितरपुर सहित आस पास के इलाकों में जनसंपर्क किया. कहा कि चितरपुर के विकास के लिए तत्पर रहा हूं. जनता सेवा का मौका देती है, तो क्षेत्र का कायाकल्प करूंगा. […]
अोके…जिप प्रत्याशी इंतेखाब ने किया जनसंपर्क 15 चितरपुर ए जन संपर्क में शामिल इंतेखाब चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी इंतेखाब आलम ने चितरपुर सहित आस पास के इलाकों में जनसंपर्क किया. कहा कि चितरपुर के विकास के लिए तत्पर रहा हूं. जनता सेवा का मौका देती है, तो क्षेत्र का कायाकल्प करूंगा. उन्होंने बड़कीपोना, मारंगमरचा, लारी, बट टोला, नीम टोला, जवाहर रोड, बनिया टोला में लोगों से मिल कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर सखीचंद दांगी, रमेश दांगी, नौशाद अख्तर, मो तनवीर, आकिब, मो गुफरान, इमरान, मो मादूद आलम सहित कई शामिल थे.