अन्नु ने किया जनसंपर्क
अन्नु ने किया जनसंपर्क भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ की प्रत्याशी अन्नु देवी ने रविवार को निम्मी, पाली, चिकोर, सांकी, जवाहर नगर आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अन्नु ने कहा कि जिप क्षेत्र के सभी इलाकों का समान रूप से विकास किया जायेगा. अभियान में रामफल बेदिया, लखेंद्र राय, विनोद पासवान, बालाजी, […]
अन्नु ने किया जनसंपर्क भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ की प्रत्याशी अन्नु देवी ने रविवार को निम्मी, पाली, चिकोर, सांकी, जवाहर नगर आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अन्नु ने कहा कि जिप क्षेत्र के सभी इलाकों का समान रूप से विकास किया जायेगा. अभियान में रामफल बेदिया, लखेंद्र राय, विनोद पासवान, बालाजी, संजु यादव, महेश ठाकुर, रामचंद्र बड़ाइक, नारायण प्रजापति, भोला राम, विजय राम, राजू मुंडा, शंकर सिंह आदि शामिल थे.