शालिनी को 600 में 582 अंक

शालिनी को 600 में 582 अंकफोटो फाइल 16आर-एच-मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम के दौरान शालिनी दूबे.रामगढ़. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर अरगड्डा निवासी शालिनी दुबे ने रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है. पर्यटन कला व संस्कृति विभाग द्वारा पांच नवंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:16 PM

शालिनी को 600 में 582 अंकफोटो फाइल 16आर-एच-मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम के दौरान शालिनी दूबे.रामगढ़. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर अरगड्डा निवासी शालिनी दुबे ने रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है. पर्यटन कला व संस्कृति विभाग द्वारा पांच नवंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें 24 जिला के कलाकारों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के छह निर्णायक थे. छह सौ अंकों में शालिनी दुबे ने 582 अंक प्राप्त किया. पुन: उसका लाइव प्रसारण 13 नवंबर को किया गया. शालिनी दुबे को झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्यपाल द्रोपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अन्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया.