गोला : मुखिया प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क

गोला : मुखिया प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क फोटो फाइल : 16 चितरपुर आई, जे, के दौरा में शामिल प्रत्याशी गोला.सरगडीह पंचायत के मुखिया उम्मीदवार कुलदीप ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सोकला, डीमरा, उलादका आदि गांवों के मतदाताओं से मुलाकात की. मौके पर इंद्रदेव प्रसाद, बजरंग महतो, नरेश महतो, एस महतो, धनंजय महतो, मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:16 PM

गोला : मुखिया प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क फोटो फाइल : 16 चितरपुर आई, जे, के दौरा में शामिल प्रत्याशी गोला.सरगडीह पंचायत के मुखिया उम्मीदवार कुलदीप ने सोमवार को चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सोकला, डीमरा, उलादका आदि गांवों के मतदाताओं से मुलाकात की. मौके पर इंद्रदेव प्रसाद, बजरंग महतो, नरेश महतो, एस महतो, धनंजय महतो, मुकेश महतो सहित कई शामिल थे. उधर, रकुआ पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुरेश रजक ने गंधोनिया, लीपिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की. मौके पर उमेश महतो, नरेश महतो, घनेनाथ चौधरी, देवकी महतो आदि शामिल थे. सरगडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उज्ज्वल कुमार महतो ने सोकला, डीमरा, उलादका गांव में मतदाताओं से वोट देने की अपील की. मौके पर संतोष कुमार, मधुसूदन महतो, कारु अंसारी, सदाम अंसारी, प्रभाकर महतो, सरजू, राधेश्याम आदि मौजूद थे. बंदा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अविनाश खन्ना ने मुरमुट्टा, बंदा, मुरपा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर विनय लाल खन्ना, देवदत खन्ना, लाल मोहन मुंडा, सियाराम खत्री, शंकर मुंडा, दिलु मुंडा, शशिभूषण आदि शामिल थे. उधर, सरगडीह पंचायत प्रत्याशी देवेंद्र महतो ने सोकला, उलादका व डीमरा में जनसंपर्क किया. कुम्हरदगा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ललीता देवी ने जनसंपर्क किया. मौके पर अखिलेश्वर महतो, प्रेमनाथ महतो, देवंती देवी, प्रमीला देवी, ललीता देवी, रीना देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version